Kumbh Mela 2021: आज है Kumbh का पहला शाही स्नान, जानें स्नान की प्रमुख तिथियां | वनइंडिया हिंदी

2021-01-14 564

Kumbh Mela is a festival celebrated by Hindus where the devotees take a dip in the water of holy rivers, especially the Ganga. The devotees believe that taking a dip in the holy water will absolve them of their sins and end the cycle of birth and death for them.

मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्‍था की डुबकी, हरिद्वार में कुंभ मेला आज मकर संक्रांति के पर्व से शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण और भीषण ठंड पर आस्था भारी पड़ी। हिन्दू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है. इस मेले में करोड़ों तीर्थयात्री हिस्सा लेते हैं. इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मेलन भी कहा जाता है. यूं तो कुंभ 12 साल बाद होता है लेकिन ग्रहों की स्थिति के चलते ये इस बार एक साल पहले ही हो रहा है. मकर संक्रांति के दिन कुंभ स्नान का विशेष महत्व होता है.

#kumbh2021 #makarsankranti #KumbhMela2021 #Haridwar

Videos similaires